चेन्नई, 29 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु में पूछताछ के बहाने अपराधियों को प्रताड़ना देने के आरोपों के चलते अंबासमुद्रम के सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया।
बलवीर सिंह पर पूछताछ के लिए ले जाए गए लोगों के दांत निकालने और प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाने जैसे कई आरोप हैं।
तमिलनाडु राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष वी. भास्करन ने पहले आईपीएस अधिकारी के खिलाफ उनके द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में मीडिया रिपोटरें पर स्वत: संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिया था।
एसएचआरसी ने मानवाधिकार निकाय के एक महानिरीक्षक अधिकारी को आरोपों की जांच करने और छह सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
चेल्लप्पा नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाया था कि आईपीएस अधिकारी ने उसका दांत तोड़ दिया था और उसके मुंह में बजरी भर दी थी। उनके आरोप वायरल हो गए थे।
तमिलनाडु के एक राजनीतिक संगठन नेताजी सुभाष सेना ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी 40 से अधिक लोगों के दांत तोड़ चुका है, वहीं कुछ आरोपियों के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया है।
नेताजी सुभाष सेना के नेता एडवोकेट महाराजन ने इस मामले को जनता के सामने रखा और मीडिया को बताया कि उन्होंने 17 लोगों के आरोपों की पुष्टि की है और आगे जांच कर रहे हैं।
तिरुनेलवेली के जिला कलेक्टर के.पी. कार्तिकेयन ने भी सिंह के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद उप-विभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दिए हैं।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम