काबुल, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। काउंटर-टेररिज्म पुलिस ने दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
प्रांतीय पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि काउंटर-टेररिज्म पुलिस ने यह कार्रवाई पिछले तीन महीने में की है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
बयान के अनुसार, जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में पांच कलाश्निकोव राइफल, नौ हथगोले, एक रॉकेट लॉन्चर, तीन ब्रेक-एक्शन हथियार, एक अमेरिका निर्मित एम16 असॉल्ट राइफल, एक कलाकोव बंदूक, सैकड़ों गोलियों और कारतूस समेत अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं।
हालांकि, अवैध हथियार और गोला-बारूद रखने के आरोप में किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
बयान में कहा गया है कि इन सैन्य उपकरणों को लश्कर गाह शहर, राजधानी और प्रांत के जिलों के बाहरी इलाकों में चलाए गए अलग-अलग अभियानों के दौरान बरामद किया है।
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद से तालिबान ने हथियार, गोला-बारूद, युद्ध टैंक को इकट्ठा करना का संकल्प लिया है।
अफगानिस्तान की काउंटर-टेररिज्म पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी शख्स के पास मौजूद अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद करने में उनकी मदद करें।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से रखे गए किसी भी हथियार की बरामदगी और पंजीकरण का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अफगानिस्तान में सुरक्षा कर्मियों ने पूर्वी खोस्त प्रांत में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए थे।
शिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से बताया कि प्रांत में कई अभियानों के दौरान कलाश्निकोव राइफल, रॉकेट लॉन्चर, पीके मशीन गन, ग्रेनेड और गोला-बारूद सहित प्रतिबंधित हथियार बरामद किए थे। इसके अलावा छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे