काहिरा, 31 मार्च (आईएएनएस)। अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) ने घोषणा की है कि अफ्रीका कप आफ नेशंस (एएफसीओएन) कोटे डी आइवर 2023 का आयोजन 13 जनवरी से 11 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएएफ ने एक बयान में कहा कि एएफसीओएन दूसरी बार कोटे डी आइवर में वापसी करेगा।
सेनेगल ने अफ्रीका की शीर्ष अंतरराष्ट्रीय महाद्वीपीय चैंपियनशिप का पिछला संस्करण जीता था।
–आईएएनएस
एचएमए/आरआर