मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी को मुंबई के अंधेरी में सड़क पर गिरे एक व्यक्ति को सीपीआर देकर मदद करते देखा गया।
एक वीडियो में दिखाया गया है कि गुरमीत पहले उस आदमी को सीपीआर देते हैं और फिर दूसरों की मदद से उसे स्ट्रेचर पर लेकर आते हैं।
गुरमीत को ‘रामायण’ में भगवान राम, ‘गीत – हुई सबसे पराई’ में मान सिंह खुराना और ‘पुनर्विवाह – जिंदगी मिलेगी दोबारा’ में यश सूरज प्रताप सिंधिना के किरदार के लिए जाना जाता है।
एक्टर ने ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिए 6’ जैसे रियलिटी शो भी किए हैं।
उन्होंने 2015 में ‘खामोशियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्हें ‘वजह तुम हो’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में देखा गया।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी
मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता गुरमीत चौधरी को मुंबई के अंधेरी में सड़क पर गिरे एक व्यक्ति को सीपीआर देकर मदद करते देखा गया।
एक वीडियो में दिखाया गया है कि गुरमीत पहले उस आदमी को सीपीआर देते हैं और फिर दूसरों की मदद से उसे स्ट्रेचर पर लेकर आते हैं।
गुरमीत को ‘रामायण’ में भगवान राम, ‘गीत – हुई सबसे पराई’ में मान सिंह खुराना और ‘पुनर्विवाह – जिंदगी मिलेगी दोबारा’ में यश सूरज प्रताप सिंधिना के किरदार के लिए जाना जाता है।
एक्टर ने ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिए 6’ जैसे रियलिटी शो भी किए हैं।
उन्होंने 2015 में ‘खामोशियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उन्हें ‘वजह तुम हो’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में देखा गया।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी