मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक कब्स, जयपुर पिंक पैंथर्स की जूनियर टीम ने एक रोमांचक फाइनल में पहली ‘युवा ऑल स्टार्स’ चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।
‘युवा ऑल स्टार्स’ चैंपियनशिप में क्षेत्रीय टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली – लेकिन जयपुर पिंक कब्स ने सबसे ज्यादा जोर लगाया। चैंपियनशिप भारत भर में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से अपनी तरह का पहला मंच है।
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह जीत के पल का जश्न मनाते हुए नजर आए।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे इन लड़कों पर गर्व है। हमारे कब्स वही कर रहे हैं जो हमारे पैंथर्स ने किया। पहली युवा चैंपियनशिप के विजेता। जयपुर पिंक कब्स को बधाई। यह तो बस शुरुआत है… आगे और ऊपर जाना है!”
टीम की जीत और लीग के पीछे के बड़े लक्ष्य के बारे में बात करते हुए, अभिषेक ने बताया “यह जीत सिर्फ एक टीम की नहीं है – यह इस बारे में है कि यंग इंडिया क्या करने में सक्षम है। जयपुर पिंक कब्स ने दिल से खेला और मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि वे बहुत आगे पहुंच गए। युवा ऑल स्टार्स एक टूर्नामेंट से कहीं बढ़कर है। यह प्रतिभाओं को सशक्त बनाने और अगली पीढ़ी के लिए खेलों को सुलभ और आकांक्षी बनाने का एक कैंपेन है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘पठान’ फेम सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुहाना खान और अभय वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अभिषेक और शाहरुख इससे पहले 2014 में आई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी साथ काम कर चुके हैं।
अभिषेक के पास तरुण मनसुखानी की ‘हाउसफुल 5’ भी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा और चंकी पांडे जैसे कलाकार हैं।
–आईएएनएस
एमटी/आरआर