श्रीनगर, 10 जून (आईएएनएस)। आगामी अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए नागरिक और सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल, बातचीत और समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक संयुक्त सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सेना ने कहा, विस्तृत ब्रीफिंग और चर्चाओं ने यात्रा की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले पारस्परिक हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान किया। सभी अधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के सामंजस्यपूर्ण कामकाज की आवश्यकता पर बल दिया।
सेना ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के बीच पूर्ण तालमेल सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन भी किया गया, ताकि घटना-मुक्त यात्रा की दिशा में समन्वित प्रयास किया जा सके।
3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा की 62-दिवसीय लंबी यात्रा 1 जुलाई को दो मार्गो से शुरू होने वाली है – दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किमी नुनवान मार्ग से और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किमी बालटाल मार्ग से।
–आईएनएएस
एसजीके/एएनएम