पन्ना, 25 अक्टूबर, 2024. खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आज तहसील क्षेत्र अमानगंज एवं शाहनगर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना एकत्रीकरण की कार्यवाही की गई.
अमानगंज में नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया एवं अमानगंज थाने के पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया और जांच के लिए सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई.
यहां असाटी मिष्ठान भंडार, रामकिशन ढीमर की मिठाई की दुकान तथा बसंत मिष्ठान भंडार से नमूने लिए गए. बीकानेर मिष्ठान भंडार, जटाशंकर मिष्ठान भंडार एवं जटाशंकर भोजनालय का निरीक्षण किया गया.
टीम द्वारा आवश्यक सावधानियां रखने संबंधी निर्देश भी दिए गए. इसी तरह शाहनगर तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतू खरे ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना लेने की कार्यवाही की.