पन्ना. अमानगंज घाटी से गुड़गांव चलने वाली बस सवारीयों से भरी हुई, पन्ना की मझपहरा घाटी में पलट गई, जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गयें है,
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा 108 एवं अन्य वाहनो से घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां पर सभी का ईलाज किया जा रहा है, जिला चिकित्सालय में समय पर डॉक्टर न पंहुचने से घायल एवं पीड़ितो के बीच अफरा तफरी का माहोल देखा गया. फिलहाल ईलाज किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि प्रतिदिन अमानगंज से गुड़गांव के लिए अवैध रूप से टूरिस्ट परमिट के नाम से बसो का संचालन किया जाता है, जो बस संचालक पन्ना जिले से महानगरो के लिए मजदूरी करने वाले मजदूरो को ले जाते है, तथा छमता से अधिक सवारीयों को भरते है, और उनसे मनमाना किराया भी वसूल करते हैं.