पन्ना. नगर परिषद अमानगंज द्वारा लगातार अनेक कारनामें किये जा रहे है. नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर चल रहा है. मनमाने ढंग से अवैध वसूली के कारनामें सामने आ रहें है. अभी कुछ महीनो पूर्व नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक ठेकेदारो से तीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त द्वारा पकड़ी गई थी.
उसके बावजूद अभी तक उन्हे पद से प्रथक नहीं किया गया है. अब नगर पंचायत का एक और मामला सामने आया है, जिसमें नगर परिक्षेत्र क्षेत्र से निकलने वाले चार पहिया वाहन तथा बड़े वाहनों से 20 रूपये एवं 50 रूपये की अवैध वसूली की जा रहीं है.
जो नियम विरूद्ध है, जबकी पन्ना जिलें मे कहीं पर भी इस प्रकार की अवैध वसूली नहीं की जाती है. क्योकि शासन का कोई आदेश भी नहीं है. कि सड़क से निकलने वाले वाहनों से अवैध वसूली की जाये. लेकिन नगर परिषद अमानगंज अनेक कारनामों के चलते चर्चाओं में है.
इनका कहना हैः-प्रस्ताव पास परिषर मे किया गया था, तथा दखल शुल्क के रूप में वाहनों से वसूली की जाती है.
सारिका खटीक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमानगंज