नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। सोमवार को देर रात अचानक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय विस्तार पहुंचे। देर रात तक पार्टी कार्यालय में अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे।
हालांकि इस बैठक का पूरा विवरण आना अभी बाकी है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान और पार्टी के विस्तार अभियान, खासतौर से मिशन साउथ को लेकर चर्चा हुई है।
आपको बता दें कि हाल ही में टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
मोदी मंत्रिमंडल में होने वाले संभावित फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके