नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए भारत सरकार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मना रही है। वहीं आज ही स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की भी जयंती है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके बलिदान को याद कर नमन किया।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया। उनकी शौर्यगाथा हमारी धरोहर हैं जिसका स्मरण कर मोदी सरकार वीर बाल दिवस मना रही है। साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता व बलिदान को सादर नमन।
वहीं अमित शाह ने उधम सिंह को याद करते हुए लिखा कि अदम्य साहस व शौर्य के परिचायक सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेकर उन्होंने साहस व बलिदान का नया अध्याय लिखा। उनके पराक्रम पर देश सदा गौरव करता रहेगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष नौ जनवरी को श्री गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाश परब पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। आज ही के दिन गुरू गोबिन्द सिंह के पुत्र साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह ने बलिदान दिया था। वहीं आज ही स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह की भी जयंती है।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी