नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राजनीतक जगत में शोक की लहर है। हर बड़ा नेता शरद यादव को नमन कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शरद यादव के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी।
अमित शाह ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शरद यादव का निधन देश और देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने पूरे जीवन में पिछड़ों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया। ईश्वर उनके परिवारजनों और समर्थकों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इसके पहले अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा कि शरद यादव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। शरद यादव ने दशकों तक बिहार व भारतीय राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शांति शांति।
गौरतलब है कि भारतीय राजनीति में करीब 50 साल तक सक्रिय रहे शरद यादव का 75 साल की उम्र में गुड़गांव के फोर्टिस मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में गुरुवार की रात नौ से दस बजे के बीच निधन हो गया।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी