सीधी देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस ने 120 नग कफ सिरप, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाइल फोन के जप्त कर लगभग 1 लाख 36 हजार रूपए की जप्ती बनाते हुए मामला किया पंजीबद्ध. अमिलिया पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि 27 दिसम्बर 24 को थाना प्रभारी अमिलिया को मुखविर सूचना मिली कि राजगढ़ स्टेडियम के पास पल्सर मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ऑनरेक्स कफ सिरप लेकर विक्री हेतु बैठे है.
थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर रेड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये पर भेज कर पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर दोनों विधि विरुद्ध बालक होना बताएं. संदेही विधि विरुद्ध बालक होने के कारण थाने से बाल कल्याण अधिकारी को बुलवाया जाकर विधि विरुद्ध बालको के मोटर सायकल पर रखी थैली की तलाशी ली गई जिसमे 120 नग नशीली कफ सिरप पाई गई.
उक्त विधि विरुद्ध बालको से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैद्य दस्तावेज की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये. विधि विरुद्ध बालको से उक्त अबैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 120 नग कीमती 21600 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 90 हजार एवं मोबाईल फोन कीमती 25 हजार कुल कीमती 1 लाख 36 हजार 600 की जप्ती की जाकर विधि विरुद्ध बालको का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 77 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है.
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उनि देवराज सिंह परिहार, सउनि लालमणि बंसल, प्रआर. राजेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी एवं संदीप गुर्जर का विशेष योगदान रहा.