गुवाहाटी, 21 मार्च (आईएएनएस)। पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के दो और सहयोगियों को मंगलवार को असम लाया गया और डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में रखा गया।
सूत्र के अनुसार, पंजाब पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाईअड्डे पर दो गिरफ्तार सहयोगियों के साथ पहुंची, जिनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।
अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और चार अन्य सहयोगी भी इसी जेल में बंद हैं।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे हरजीत सिंह जेल पहुंचे।
जब आईएएनएस ने असम पुलिस के आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार भुइयां से पूछा कि हरजीत सिंह गुवाहाटी या जोरहाट वायुसेना अड्डे में सबसे पहले कहां उतरे थे, तो उन्होंने कहा, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि अमृतपाल सिंह के चाचा और अन्य सहयोगी हैं या नहीं। आज डिब्रूगढ़ लाए गए या नहीं।
गौरतलब है कि भुइयां ने सोमवार को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी।
उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं।
–आईएएनएस
एसकेके/एएनएम