अमृतसर, 2 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल के आगमन के साथ उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पंजाब का अमृतसर भी शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को 14.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। सिख प्रतिदिन अरदास करके इस पवित्र स्थान पर माथा टेकने की कामना करते हैं। अन्य धर्मों के लोग भी प्रतिदिन माथा टेकने आते हैं।
इस कड़ाके की ठंड में जहां लोग छुट्टियां मनाने के लिए मनाली-शिमला पहुंच रहे हैं। वहीं, अमृतसर के लोग सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। यहां पर देश विदेश और दूसरे राज्यों और शहरों के अलावा स्थानीय निवासी भी पहुंच कर अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट कर रहे हैं।
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंची सोनिया (श्रद्धालु) ने कहा, “इस बार ठंड काफी ज्यादा पड़ रही है। लोग ठंड में छुट्टियां मनाने के लिए शिमला-मनाली जा रहे हैं। लेकिन, हमारे लिए तो यहां शिमला और मनाली है।”
यहां पहुंचे रघु ने कहा कि नए साल की शुरुआत काफी अच्छी है। यहां आकर काफी अच्छा लगा है। ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है। अगर जरूरत न हो तो घर में ही रहना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के अमृतसर में कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शीतलहर की वजह सेलोग अपने घरों से भी बाहर निकलने से बच रहे हैं। ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।
मौसम विभाग ने बठिंडा, मोगा, मानसा, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बरनाला में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने चार जनवरी को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश की आशंका जताई है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर