अमृतसर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर में हो रहे नगर निगम चुनाव में अमृतसर शहर के लोग बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवारों को वोट दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने अपने परिवार के साथ अमृतसर हाथी गेट स्थित बूथ नंबर 06 पर जाकर वार्ड नंबर 59 से अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं अमृतसर वासियों से भी अपील करता हूं कि वे आज अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि लोग अपनी पसंद का पार्षद चुन सकें और वह व्यक्ति उनके वार्ड की सेवा कर सके।”
उन्होंने कहा, “आज लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा उत्सव है। इसमें सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा दिया गया मत आपके भविष्य की रूपरेखा निर्धारित करता है। ऐसी स्थिति में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप मतदान जरूर करें। मौजूदा समय में पंजाब में जिस तरह का माहौल बना हुआ है। भगवंत मान की सरकार ने इस चुनाव में गलत रास्तों का इस्तेमाल किया है। कभी उम्मीदवार को धमकाया, तो कभी मीडियाकर्मियों को धमकाया। इसके बावजूद जनता अब इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।”
उन्होंने आगे कहा, “भगवंत मान सरकार को अब यह बात समझनी होगी कि पंजाब की जनता अब आपसे परेशान हो चुकी है। इस बार सरकार को जनता से मुंहतोड़ जवाब मिलकर रहेगा। मैं कहूंगा कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से ऊब चुकी है और अब इस सरकार की बोलती बंद होकर रहेगी। इस सरकार ने वादाखिलाफी की है। चाहे वो कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, इन दोनों ही पार्टियों ने जनता को ठगा है।”
उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से अंत में यही निवेदन करूंगा कि आप लोगों को अपने बेहतर भविष्य के लिए अपने घरों से निकलना ही होगा। आपके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसके साथ मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी