लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारत से अमेरिका में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
एसटीएफ ने लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के नीलमठ इलाके के दुर्गापुरी मोहल्ले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने टैबलेट और 6.57 लाख रुपये के साथ-साथ हर्बल और आयुर्वेदिक मेडिसिन के रैपर और पैकेजिंग सामग्री भी जब्त की है।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से व्हाट्सऐप और स्काइप के साथ-साथ डार्क वेब के माध्यम से ऑर्डर लेते थे। भुगतान ऑनलाइन वर्चुअल करेंसी जैसे बिटकॉइन, पेमेंट गेटवे और हवाला नेटवर्क के जरिए किया जाता था।
उन्होंने कहा कि उनके बैंक खातों में लगभग 20 लाख रुपये पाए गए हैं और उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान यासिर जमील खान फैजी, हमजा अहमद और इनामुल हक के रूप में हुई है।
एएसपी ने कहा कि आरोपियों को तब गिरफ्तार किया गया जब वे नीलमथा के पास यासिर जमील के घर के पास मौजूद थे। यासिर जमील के घर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं हैं। एएसपी ने कहा कि जमील ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि हमजा और इनामुल ने अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से ऑर्डर मिलने के बाद इन दोनों दवाओं को अमेरिका में अलग-अलग पतों पर भेजने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि जमील ने पिछले दो वर्षों में इन दवाओं को अमेरिका स्थित ग्राहकों को 150 बार भेजा था।
यासिर ने कहा कि दोनों ने उसे 600-700 रुपये प्रति टैबलेट की पेशकश की, जिसकी भारतीय बाजार में 30-40 रुपये है। वह इन टैबलेट्स को अलग-अलग ड्रग डीलरों से खरीदते थे, उनके रैपर को बदलकर विदेशों में ग्रहाकों के पते पर कूरियर करते थे। एएसपी ने कहा, आरोपी हर्बल और आयुर्वेदिक के रैपर खुद बनाते थे।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी