वाशिंगटन, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सरकारी शटडाउन की समय सीमा से कुछ ही दिन पहले एक तात्कालिक खचों को मंजूरी देने संबंधी एक विधयेक पारित कर दिया है। अब विधेयक विचार के लिए सीनेट के पास भेजा गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निचले सदन ने मंगलवार को 336-95 वोट से अल्पकालिक फंडिंग उपाय को मंजूरी दे दी। रूढ़िवादी रिपब्लिकन जहां विधेयक का विरोध कर रहे थे, वहीं डेमोक्रेट सांसदों ने विधेयक पारित कराने में रिपब्लिकन का साथ दिया।
सरकारी शटडाउन की समय सीमा शुक्रवार शाम की थी, लेकिन संसद ने तीन दिन पहले ही इस विधेयक को पारित कर दिया। इससे कुछ एजेंसियों और कार्यक्रमों के लिए मौजूदा स्तर पर फंडिंग 19 जनवरी 2024 तक और अन्य के लिए 2 फरवरी 2024 तक जारी रहेगा।
यह कानून माइक जॉनसन के लिए एक प्रारंभिक सफलता का प्रतीक है, जिन्हें रिपब्लिकन केविन मैक्कार्थी के ऐतिहासिक निष्कासन के बाद तीन सप्ताह की अराजकता के उपरांत अक्टूबर के अंत में प्रतिनिधि सभा का स्पीकर चुना गया था।
विधेयक अब सीनेट के पास है, जहां यथाशीघ्र जारी प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एकेजे