नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ इजरायली सैन्य अभियान, नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता पर चर्चा की।
रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिकी मंत्री ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया कि हमास अब इजरायल की सुरक्षा को खतरा नहीं पहुंचा सकता और गाजा के नागरिकों की रक्षा करने और मानवीय सहायता में तेजी लाने के महत्व को रेखांकित किया।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, “मंत्री ऑस्टिन और मंत्री गैलेंट ने क्षेत्रीय सुरक्षा के खतरों पर भी चर्चा की, जिसमें दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की अस्थिर करने वाली गतिविधियां, इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के खिलाफ ईरान की शह वाले मिलिशिया के हमले और लाल सागर में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य के खिलाफ हूती हमले शामिल हैं।”
–आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे