सैन फ्रांसिस्को, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी सिसेंस ने अपने 15 फीसदी (लगभग 100) कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है।
सीटेक की रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी में कटौती का असर इजरायली मुख्यालय सहित सभी विभागों पर पड़ेगा, जहां 150 कर्मचारी कार्यरत हैं।
वर्तमान छंटनी के अलावा सॉफ्टवेयर फर्म ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिसमें पिछले साल वरिष्ठ अधिकारियों की विदाई, छोटी छंटनी और नियुक्ति में रुकावट आदि शामिल हैं।
सिसेंस के सीईओ एरियल काट्ज़ के मुताबिक, किसी भी जिम्मेदार कंपनी की तरह विकास और लाभ बनाए रखने के लिए कुछ उपाय जरूरी हैं। हम उन कर्मचारियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अपनी अगली जॉब तलाश रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में सिसेंस ने अपने कर्मचारियों की संख्या 800 से घटाकर 600 कर दी। कई पुराने कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी। सिसेंस ने छंटनी करने के साथ एनालिटिक्स टूल को अन्य कॉर्पोरेट कार्यों से जोड़ने पर भी ध्यान केंद्रित किया।
इस बीच अमेरिका स्थित वेब एनालिटिक्स और सॉफ्टवेयर कंपनी न्यू रेलिक ने 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। इस फैसले से कंपनी लाभ कमाना चाहती है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम