नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा और आरएसएस को लेकर दिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पहले अन्ना हजारे के सवालों का जवाब देना चाहिए।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “मैं यही कहना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस से सवाल ना करे, बल्कि वह अन्ना हजारे के सवालों का जवाब दे। वह कह रहे हैं कि आरएसएस, भाजपा की मां है। मगर मैं कहता हूं कि अन्ना हजारे भी तुम्हारे पिता के समान हैं।”
कपिल मिश्रा ने अन्ना हजारे के सवालों का जिक्र करते हुए कहा, उन्होंने केजरीवाल से कहा था कि पार्टी मत बनाओ, लेकिन, उन्होंने पार्टी बनाई। इसके बाद उन्होंने कहा था कि शराब मत बेचो, लेकिन इन्होंने शराब भी बेची। उन्होंने कहा कुर्सी छोड़ दो मगर इन्होंने कुर्सी भी नहीं छोड़ी। अब अन्ना के सवालों का जवाब कौन देगा।
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में हुई बारिश में 27 लोगों की डूबने से मौत हो गई। दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं, यहां यमुना नदी का पानी साफ नहीं है। हालात ये है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है। उन्होंने तो दिल्ली में आठ लाख नौकरियां देने का वादा किया था, मगर वह भी पूरा नहीं कर पाए।”
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा, “उन्हें आज इन्हीं सभी मुद्दों पर दिल्ली की जनता को जवाब देना था। मगर वह जंतर-मंतर के मंच से एक भी काम को गिना नहीं पाए। वह भाजपा और आरएसएस से सवाल कर रहे हैं, पहले उन्हें अपने सवालों का जवाब और हिसाब देना चाहिए क्योंकि 10 साल तक वह दिल्ली के सीएम थे।”
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर एक सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस-भाजपा से सवाल पूछे। उन्होंने कहा, “आरएसएस वाले कहते हैं हम देशभक्त हैं, हम राष्ट्रवादी हैं, आज मैं पूरे सम्मान के साथ आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। मेरा पहला सवाल है जिस तरह पीएम मोदी देश भर में लालच देकर या फिर ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ रहे हैं, क्या यह देश के लिए सही है। दूसरा सवाल है कि देश भर में सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को भाजपा में शामिल करवा लिया। क्या इस प्रकार की राजनीति से आप सहमत हैं। तीसरा सवाल है कि भाजपा आरएसएस की कोख से पैदा हुई, क्या आप आज की भाजपा के इन कदमों से सहमत हैं।”
–आईएएनएस
एफएम/जीकेटी