अयोध्या, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मंगलवार को अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में राम राज्य आ गया है।
रामलला के दर्शन के बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा, “हम यहां आकर धन्य और भावुक महसूस कर रहे हैं। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन मैं उन सभी को भी याद करता हूं जिन्होंने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया और अपना जीवन बलिदान कर दिया।”
मुख्यमंत्री के साथ 70 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचा है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि अयोध्या में अरुणाचल प्रदेश का प्रतीक चिह्न बनाएंंगे, अयोध्या में अरुणाचल भवन भी बनेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि 500 साल बाद भगवान रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए, देश में राम राज्य आ गया है।
एयरपोर्ट पर पेमा खांडू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने नृत्य पेश किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
–आईएएनएस
विकेटी/एसकेपी