मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। वर्तमान में ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आने वाले अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने गणेश उत्सव के मौके पर अपनी कूकिंग आर्ट दिखाते हुए ‘मोदक’ बनाए।
उन्होंने इस त्योहार के लिए विशेष व्यंजन ‘मोदक’ तैयार करने का श्रेय शो को दिया। ‘मोदक’ भगवान गणेश का पसंदीदा माना जाता है।
आईएएनएस से बात करते हुए अर्जुन ने कहा, “मैंने अपने खाना पकाने के हुनर में और भी सुधार किया है, जिसका श्रेय शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को देना चाहता हूं। इस साल मैंने गणपति बप्पा के लिए खुद ‘मोदक’ बनाए। यह काफी अच्छा अनुभव रहा।”
उन्होंने कहा, “मैंने शो में लगभग 60-70 व्यंजन बनाए हैं।”
अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी ने कहा, ”शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ सही में उनके लिए गेम चेंजर रहा है। उन्हें सब्जियों के नाम तक नहीं पता थे। अब, वह उन्हें आसानी से पहचान सकते हैं और खाना भी बना सकते हैं।”
उत्सव के बारे में अभिनेता ने कहा, “नेहा और मैं पिछले 20-22 सालों से गणपति जी को अपने घर ला रहे हैं। हमारे लिए, यह साल का सबसे अच्छा समय होता है, जब हम गणेश चतुर्थी मनाते हैं। हमारे दोस्त और रिश्तेदार घर आते हैं। इन तीन दिनों में एक अद्भुत सकारात्मक माहौल होता है। विसर्जन के बाद हमें आशीर्वाद लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाने का मौका मिलता है।”
अर्जुन हर चीज को प्राकृतिक रखने में विश्वास रखते हैं। इस साल उन्होंने अपनी गणपति की मूर्ति को खूबसूरत ताजे फूलों से सजाया है, जो भगवान गणेश के प्रेम और पवित्रता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, ”भगवान गणेश को प्राकृतिक चीजें बहुत पसंद हैं इसलिए हमने इस साल यह सुनिश्चित किया है कि हमारी सजावट में केवल प्राकृतिक फूलों का ही इस्तेमाल किया जाए। यह पूरे उत्सव में एक सरल लेकिन दिव्य स्पर्श जोड़ता है। मुझे लगता है कि सजावट से ज्यादा भगवान को शुद्ध हृदय और भक्ति पसंद है।”
‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ कलर्स पर प्रसारित होता है। शो की मेजबानी भारती सिंह करती हैं। वहीं, शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं। इसमें निया शर्मा, एली गोनी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, रीम शेख, जन्नत जुबैर रहमानी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक भी हैं।
वहीं, अर्जुन बिजलानी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2004 में जेनिफर विंगेट के साथ सीरीज ‘कार्तिका’ से टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। वह स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11’ के विजेता रह चुके हैं। वह ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ के होस्ट रह चुके हैं।
उन्हें पिछली बार टीवी शो ‘प्यार का पहला अध्याय : शिव शक्ति’ में मुख्य भूमिका में देखा गया था।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम