नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, “कई लोग मुझसे पूछ रहे थे कि आखिर मैं स्वाति मालीवाल मामले में खामोश क्यों हूं? दरअसल, मैं सच्चाई के आने का इंतजार कर रही थी। अब ‘आम आदमी पार्टी’ अपने नेता स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार के घटना की पुष्टि कर चुकी है।“
उन्होंने आगे कहा, “स्वाति मालीवाल को प्राथमिकी दर्ज करवाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए और पुलिस को यह पता लगाना चाहिए कि आखिर उन्होंने अभी तक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करवाई है? कहीं उन पर कोई राजनीतिक दबाव तो नहीं है?”
अलका ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वाति के पक्ष में बयान देकर उनके साथ खड़े होने का संदेश दिया है। अगर स्वाति जैसी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार होगा, तो अन्य महिलाओं का क्या होगा?
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी