शहडोल, देशबन्धु पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में बीती रात अनुभाग धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत थानों में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध रूप से कोयला परिवहन-भण्डारण करने वाले के विरुद्ध विभिन्न कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना अमलाई क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर जंगल दफाई सिद्ध बाबा एवं मजार के पीछे जंगल में अवैध रूप से 08 टन कोयला कीमती 1 लाख 20 हजार रुपये का भण्डारण अज्ञात आरोपियो के द्वारा किया गया था। मौके की कार्यवाही व बरामद सम्पत्ति का पंचनामा तैयार कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विधिसंगत धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे के नेतृत्व में सउनि करतार सिंह, नवीन सिंह, प्रआर० मुकेश कुमार जायसवाल, गणेश, नारेन्द्र, आर कृष्णानन्द तिवारी, यदुवंश तिवारी, संतोष, शैलेन्द्र सिंह एवं जगभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी तरह थाना बुढार क्षेत्रान्तर्गत पंचवटी मोहल्ला में भूपेन्द्र प्रजापति और बूटी प्रजापति निवासी बुढार के द्वारा अलग-अलग अवैध रूप से 01-01 टन कोयले का भण्डारण करके रखा गया था। कोयले के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये किन्तु आरोपी द्वारा कोई कागजात न होना बताया गया जिस पर थाना बुढार में आरोपियों के विरुद्ध विधिसंगत धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सउनि हरिकिशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
थाना धनपुरी में बगहिया पुल के पास अवैध रुप से 1 क्विंटल 20 किलो कोयला कीमत 2840 रुपये का परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी राजू कोल निवासी धनपुरी के विरुद्ध विधिसंगत धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सउनि राकेश पाण्डेय, आर. शंभू सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।