जबलपुर. मझगवां व चरगवां पुलिस ने सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध रूप से पटाखे का विक्रय करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से साढ़े अठारह हजार रुपये के पटाखे जप्त किये है.
मझगवां पुलिस ने बताया कि ग्राम बुढरा निवासी पप्पू लोधी आसमानी माता मढिय़ा के चबूतरे पर अवैध रूप से पटाखों की दुकान लगाकर उनका विक्रय कर रहा था. जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने एक पैकेट सुतली बम 10 नग, तीन पैकेट पटाखे जिसमें पचास डीलक्स लिखा है, 2 पैकेट पाईप पटाखे, 2 पैकेट बड़े पटाखे, 6 पैकेट छोटे पटाखे, 4 पैकेट टू शाट बम , 6 पैकेट छोटे पटाखे जिसमे ताज जाईन्ट लिखा है, 50 पैकेट छोटे पटाखे जिसमें टैन वाला लिखा है.
इसके अलावा 9 पैकेट छोटे पटाखे जिसमे एमव्ही क्रोसियर लिखा है, साथ ही चार पैकेट जिसमे रोज बिजली लिखा, एक अनारदाना का पैकेट जिसमें 10 नग अनारदाना, एक पैकेट सुतली बम, 2 पैकेट हंटर ज्योति, 1 पैकेट पटक बम जिसमें जिनाईल बंडल थ्रो लिखा है एक छोटे बुलेट बम का पैकेट, एक पेकेट क्रेक लिग जिसमें 10 नग है. 2 पैकेट टिकिया रील, बच्चों के प्लास्टिक की टिकिया फोडऩे के तमंचे छोटे बड़े 8 नग, 2 पैकेट माचिस बम, एक पैकेट गोल सुतली बम, जिसमें 10 नग बम जप्त किये है.
बिना अधिग्रहण निजी भूमि पर बना दी सार्वजनिक सड़क
इसी प्रकार चरगवां पुलिस ने बाजार से हनुमानताल सिंधी केम्प निवासी 22 वर्षीय मोहन चक्रवती को हिरासत मतें लिया. जिसके पास पटाखे बेचने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं पाये गये. पुलिस ने आरोपी के पास से फुलझड़ी के छोटे बड़े 27 पेकेट, माचिस बम के 2 पैकेट, चकरी 3 पैकेट, अनारदाने 3 पैकेट, राकेट 1 पैकेट, मिर्ची बम 7 पैकेट, मेहताब फटाखे 5 पैकेट, मिठ्ठू बम 11 पैकेट, सुतली बम 2 पैकेट कीमती लगभग 9 हजार 500 रूपये के जप्त किये है.