पन्ना. दक्षिण वन मण्डल के अन्तर्गत शाहनगर वन परिक्षेत्र मे अवैध रूप से ट्रैक्टर द्वारा जुताई की जा रही थी. जिस पर संबंधित बीट गार्ड द्वारा मना किया गया, तो आरोपीयें द्वारा संबंधित बीट गार्ड के साथ अभद्रता की गई थी. जिसको लेकर वनमंडला अधिकारी दक्षिण वनमंडल अनुपम शर्मा के निर्देशन में, वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर आनन्द शिवहरें के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई.
जिसमें संलिप्त ट्रेक्टर वाहन नीले रंग का पॉवर ट्रेक, आरोपी भूपेन्द्र सिंह बुन्देला पिता हाकिम सिंह एवं सुन्नी पिता भगवतदास बैरागी द्वारा अवैध जुताई मे लिप्त को उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा के द्वारा सर्च वारंट जारी कर ग्राम चहेली (खरमोरा) में बने देवेन्द्र सिंह परमार पिता आनन्द सिंह परमार के घर में बनी बाऊण्ड्रीवाल के भीतर रखे हुऐ वन अपराध में लिप्त ट्रेक्टर को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये निस्तार डिपों शाहनगर मे लाकर रखा गया.
उपरोक्त जप्ती कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर, के अलावा बाराती लाल गौड परिक्षेत्र सहायक टिकरिया, श्रीनिवास पाण्डेय परिक्षेत्र सहायक शाहनगर, आशोक कुमार पाण्डेय परिक्षेत्र सहायक बोरी, रामप्रसाद सिंह पटेल परिक्षेत्र सहायक बिसानी, रामसरोवन पाण्डेय परिक्षेत्र सहायक मरहा, भानूप्रताप सिंह कार्यवाहक वनपाल, अनिल प्रताप सिंह कार्यवाहक वनपाल, प्रकाश कुमार गुप्ता कार्यवाहक वनपाल, देवीदीन पाल वनरक्षक ढेसाई, चन्द्रप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश द्विवेदी, प्रेमनारायण वर्मा, उदयभान सिंह, श्रीमती सत्यप्रभा सिंह, कु0 दुर्गा सिंह, रवि कुमार चौबे, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार गुप्ता, आशीष कुमार पाण्डेय, राहुल जैन, विनोद कुमार वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, वन परिक्षेत्र कल्दा से चतुर सिंह परिक्षेत्र सहायक सारंगपुर, वनरक्षक बीरेन्द्र पटेल, वीरभद्र सिंह, महेन्द्र अग्रहरी, वन परिक्षेत्र पवई से श्रीमती भारती कुमार कार्यवाहक वनपाल, वनरक्षक गायत्री सिंह, प्रकाश सिंह, हेमन्त राजपूत तथा वन परिक्षेत्र सलेहा से दिलीप सिंह परिक्षेत्र सहायक बौलिया, देवेन्द्र गिरी गौस्वामी कार्यवाहक वनपाल, वनरक्षक उमाशंकर पाल शामिल रहे.