शहडोल, देशबन्धु. रेत माफिया बीती रात अवैध रेत रूप से एकत्र की गई को हाईवे में भरकर ले जाने की कोशिश में थे, कि तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई.
पुलिस को अचानक पहुंचता देख वहां मौजूद रेत माफिया के गुर्गे मौके से भाग निकले. पुलिस ने रेत से भरा हाईवे और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अब हाईवा में दर्ज चेचिस नंबर के आधार पर वाहन के मालिकों का पता लगाने में जुटी है. यह पूरा मामला जिले के ब्यौहारी थाना का है.
इस संबंध में ब्यौहारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खुटेहरा मे अवैध रेत परिवहन कर बिक्री के लिए जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से हाइवा में लोड की जा रही है.
पुख्ता सूचना होने पर ब्यौहारी पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई. ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और उसने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली. लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचता देख वहां मौजूद हाईवा और जेसीबी के चालक अंधेरे का फायदा उठा वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब वहां तलाशी ली तो रेत से भरा हुआ बिना नंबर का हाईवा और जेसीबी मशीन मिल गई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण
पुलिस ने अज्ञात हाइवा और जेसीबी चालक व मालिक के विरूद्ध धारा 303 (2) ए 317 (5) बीएनएस.ए 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं एमव्ही एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, केदार सिंह, दुर्योधन सिंह, आरक्षक संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह और राजीव सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.
चेचिस उगलेगी मालिक का नाम
थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण पाण्डेय ने बताया कि मौके से साक्षीगण के समक्ष बिना नम्बर की जेसीबी मशीन एवं बिना नम्बर का रेत लोड हाइवा जब्त किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उक्त जप्तशुदा हाइवा एवं जेसीबी मशीन के इंजन एवं चेचिस नंबर के आधार पर आरटीओ कार्यालय शहडोल से वाहन स्वामियों का पता किया जा रहा है.