शहडोल, देशबन्धु. केशवाही पुलिस ने अवैध रेत खनन कर परिवहन करते एक बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर जप्त किया है. चालक व मलिक को पुलिस ने इसमें आरोपी बनाया है. कठना नदी से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था, तभी पुलिस ने पकरिया गांव से अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर को जप्त किया है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर केशवाही पुलिस ने रेत का अवैध परिवाहन करते एक ट्रैक्टर को पकरिया गांव से जप्त किया है. चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि जप्त हुआ ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है, जिसमें नंबर अंकित नहीं था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की है, चालक पारस केवट पिता मिठाई लाल केवट उम्र 24 वर्ष एवं विष्णु कांत शुक्ला पिता शंकर दयाल शुक्ला वाहन मालिक पर खनिज अधिनियम का अन्य धारओ पर मामला दर्ज किया गया है.
पकड़े गए चालक ने बताया कि वह समीप में स्थित कठना नदी से अवैध रेत लेकर विक्रिया करने नगर की ओर आ रहा था तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. वाहन मालिक के कहने पर वह यह कर रहा था. इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आशीष झारिया के साथ प्रधान आरक्षक महेश पटेल, आरक्षक गणेश व नगर रक्षा समिति के मोहम्मद सैफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही.