जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने रामलीला मैदान के पास दबिश देकर दो अवैध शराब तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने दो बोरियों से 305 पाव देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने उक्त शराब जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान के पास दबिश दी गई. जहां नीले रंग की एक्सिस के पास 2 व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियां लिये खड़े दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दुर्गेश सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी मरही माता झण्डा चौक हनुमानताल एवं अजय राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी सिविल लाईन बताये. पुलिस ने आरोपियों के पास से मिली बोरियों से 305 पाव देशी शराब कीमती तीस हजार रुपये की बरामद की. पुलिस ने शराब व एक्सिस क्रमांक एमपी 20 यूए 5905 को जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.