जबलपुर. खमरिया पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को दबोचकर उसके पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी व देशी अवैध शराब बरामद की है. इसी प्रकार रांझी पुलिस ने एक आरोपी के पास से 397 पाव देशी अवैध शराब जप्त की. तीसरी कार्यवाही घमापुर पुलिस ने की. जहां पुलिस ने 320 पाव देशी शराब बरामद की, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. तीनों मामलों पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
खमरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर व्हीआरएस कंपनी रिठौरी के बाजू में पारस साहू उर्फ शिब्बू की चाय पान दुकान में दबिश दी गई. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोचा. जिसकी दुकान से पुलिस ने सात खाकी रंग की पेटियां बरामद की.
जिसमें से तीन पेटी में देशी शराब के 120 पाव, एक पेटी में 10 बाटल हंटर पावर विस्की अंग्रेजी शराब, एक पेटी में मेकडाबल नम्बर वन रम के 27 पाव एवं ओल्ड मंक रम के 21 पाव, 5 पाव बाम्बे स्पेशल डार्क रम के कुल कीमत 29 हजार 335 रूपये की रखी मिली. इसी तरह रांझी पुलिस ने मानेगांव विश्वकर्मा मोहल्ला में मोनू सोनकर के बाड़े में दबिश दी.
जहां एक व्यक्ति 6 खाकी रंग के कार्टून एवं एक थैला रखे खड़ा दिखा. पुलिस ने आरोपी सुभाष नगर नई बस्ती निवासी 60 वर्षीय धर्मपाल पटेल को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 397 पाव देशी शराब कीमती 38 हजार दो सौ रुपये की बरामद की. तीसरी कार्यवाही घमापुर पुलिस ने चौधरी मोहल्ले में की.
जहां कांचघर घमापुर निवासी विजय चौधरी अवैध शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने मौके से दो बोरियां बरामद की, जिसमें 320 पाव देशी शराब रखी हुई थी. पुलिस ने तीनों मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.