जबलपुर. विजय नगर व सिहोरा पुलिस ने तीन शराब तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने तीन सौ पाव देशी अवैध शराब व 104 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एक्सिस वाहन व दो मोबाइल भी जब्त किये है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
विजय नगर पुलिस ने बताया कि पुराना थाने के पास झाडिय़ों में दो लड़के अवैध शराब छिपाकर रखे हुए थे. सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अभिनव बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी बढ़ई मोहल्ला गोहलपुर एवं गाड़ी लेकर भागने वाले का नाम पारस कोष्टा उम्र 24 वर्ष निवासी साउथ मिलौनीगंज बताया.
जो 2 प्लास्टिक की पन्नी में 300 पाव देशी शराब रखे मिला. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी पारस कोष्टा ने अभिनव के साथ मिलकर शराब बेचने आना तथा चेरीताल शराब दुकान के गद्दीदार द्वारा शराब बेचने के लिये देना बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से तीन सौ पाव देशी शराब व दो मोबाइल और एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड सी 7496 जब्त किया है.
इसी प्रकार सिहोरा पुलिस ने ग्राम धनगवां में मुल्तान कुचबंधिया के मकान में दबिश दी. जहां से पुलिस ने आठ नग प्लास्टिक की कुप्पियों में भरकर रखी गई 104 लीटर कच्ची शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपी 60 वर्षीय मुल्तान कुचबंधिया को हिरासत में लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.