जबलपुर. बरेला, अधारताल व घमापुर पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों से चार आरोपियों को अवैध शराब के साथ दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची तो करीब 280 पाव देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
बरेला पुलिस ने बताया कि पसरिचा होटल के पास से दो आरोपियों को एक्सिस वाहन में अवैध शराब के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुरेश उर्फ पप्पू ठाकुर उम्र 24 वर्ष, प्रदीप उर्फ लवकुश यादव उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी परियट पिपरिया थाना पनागर बताये. जिनके पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की.
इसी प्रकार अधारताल पुलिस ने कुदवारी चौराहा से बांदा निवासी 28 वर्षीय सूरज जयसवाल को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 136 पाव देशी शराब कीमती दस हजार रुपये की बरामद की. वहीं घमापुर पुलिस ने परेल लाईन रोड चुंगी चौकी के पास से बरऊ मोहल्ला छोटी खेरमाई निवासी 22 वर्षीय अमन केवट को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 145 पाव देशी शराब बरामद की. पुलिस ने उक्त अवैध शराब व वाहन और मोबाइल जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.