जबलपुर. ओमती पुलिस ने भरतीपुर क्षेत्र से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े दो आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 26 पाव अंग्रेजी तो 111 पाव देशी शराब जप्त की है. वहीं मुख्य आरोपी गोलू सोनकर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिव पार्वती मंदिर के सामने गली में चंडालभाटा निवासी 22 वर्षीय विवेक साकेत एक सफेद रंग की बोरी लेकर खड़ा थाा. जिसे हिरासत में लेकर बोरी से पुलिस ने अंग्रेजी शराब मेकडाबल रम के 11 पाव, बैग पाईपर के 9 पाव, बाम्बे व्हिस्की के 6 पाव एवं देशी शराब के 18 पाव कीमती लगभग 3500 रूपये के रखे मिला.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त शराब गोलू सोनकर द्वारा बेचने के लिये दी गई थी. वहीं कुछ दूरी से पुलिस ने विनोद साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी चंडाल भाटा गोहलपुर नामक दूसरे आरोपी को दबोचा.
जिसके पास मिली बोरी से पुलिस ने देशी शराब के 93 पाव कीमती लगभग 4650 रूपये के बरामद किये. पूछताछ करने पर भरतीपुर निवासी गोलू सोनकर द्वारा शराब बेचने के लिये देना बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से मिली शराब को जप्त करते हुए मुख्य आरोपी गोलू सोनकर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.