जबलपुर. रांझी पुलिस ने व्हीएफजे सामुदायिक भवन के पीछे बने खंडहर क्वार्टर के पास दबिश देकर एक आरोपी को अवैध शराब के साथ दबोचा है. पुलिस ने कुलियाना मोहल्ला मड़ई निवासी आरोपी लकी कोल के पास से 339 पाव देशी शराब जप्त की है. पुलिस ने शराब जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.