जबलपुर. अवैध हथियारों रखकर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. यहीं वजह है कि पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 14 बदमाशों को धर दबोचा. जिनके पास से पुलिस ने 15 पिस्टल, कट्टा व 18 कारतूस जब्त करते हुए उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी क्राईम प्रदीप शेंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियार रखकर वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ क्राइम ब्रांच लगातार स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही कर रहीं है. इसी तारतम्य में ओमती क्षेत्र से पुलिस ने अनीश उर्फ चीनू सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी रसोई बार के पीछे सिंधी मोहल्ला ओमती के पास से एक देशी 1 पिस्टल एवं 4 कारतूस, जयदीप सोनकर उर्फ मटरू उम्र 18 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन को भी गिरफ्तार किया है.
इसी प्रकार गोरा बाजार पुलिस ने कृष्णा उर्फ मिक्की यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पोस्ट ऑफिस के पीछे बिलहरी के पास से एक देसी पिस्टल 1 कारतूस बरामद किया. उक्त आरोपी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ एक दर्जन अपराध दर्ज है.
जिसमें हत्या का प्रयास, अपहरण, अवैध वसूली, एससी एसटी व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले दर्ज है. इसी तरह बरेला पुलिस ने तारा यादव उम्र 29 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास शिवपुरी कजरवारा के पास से एक देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस बरामद किया है. तारा यादव भी एक शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ एक दर्जन अपराध पंजीबद्व है. वहीं बेलखेड़ा पुलिस ने नीलेश लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रजोला बेलखेड़ा के पास से एक रिवाल्वर जप्त की है.
गढ़ा पुलिस ने तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उम्र 22 वर्ष निवासी देवताल हितकारिणी स्कूल के पास गढ़ा के पास से एक देशी पिस्टल व 2 कारतूस जप्त किये है. जिसके खिलाफ आठ अपराध पंजीबद्व है. हनुमानताल पुलिस ने वंश सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती के पास से एक देशी पिस्टल व कारतूस, नीरज उर्फ बाबा उम्र 35 वर्ष निवासी शिव पार्वती मंदिर के सामने भरतीपुर ओमती के पास से 2 देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस, गौतम सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी बडी ओमती भरतीपुर थाना ओमती के पास से एक देशी पिस्टल 1 कारतूस जप्त किया.
गोसलपुर पुलिस ने मनसिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आलगौड़ा थाना गोसलपुर से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस, रांझी पुलिस ने जितेन्द्र पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया पोस्ट सकरा थाना पाटन से एक देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त किया. सुमित दाहिया के पास से एक पिस्टल व एक कारतूस जप्त किया गया.
इसी प्रकारकृष्णा कुमार हासवानी उर्फ बाबू उम्र 24 वर्ष निवासी सिंधी गुरूद्वारा लालमाटी घमापुर के पास से दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये गये है. आरोपी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्व है. इसी प्रकार सिविल लाईन पुलिस ने अनुज सेन उम 20 वर्ष निवासी भोलानगर पानी की टंकी के पास सिंधी केम्प हनुमानताल के पास से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस जप्त किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की.