दमोह. पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के सक्रिय निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के कुशन मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह अभिषेक तिवारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज के सक्रिय नेतृत्व में थाना कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे संचालित अवैध हथियार फायर आर्म्स की फैक्ट्री का पर्दाफास कर बडी मात्रा मे फायर आर्म्स रिवाल्वर, पिस्टल, देशी कट्टा, रिवाल्वर एवं देशी कट्टा के अदवने पार्ट्स, रिवाल्वर पिस्टल को बनाने का सामान जिनमें ग्लाडर, बोर मशीन आदि तीन नामजद आरोपियों से जप्त कर सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की.
थाना कोतवाली पर अपक्र 13/25 धारा 25 (1) (ए) 27/29 (ए) 29 (बी) दिनांक 03.01.25 को कायम किया गया. कार्यवाही के दौरान तीनों नामजद आरोपियों से 10 देशी कट्टा, 2 छकडी रिवाल्वर, 2 पिस्टल, 1 ग्लांडर, 1 बोर मशीन, देशी कट्टा व पिस्टल बनाने का सामान विधिवत जप्त किया गया. उक्त तीनों आरोपियों द्वारा हथियारों के अवैध क्रय-विक्रय के संबंध मे बतायी गयी जानकारी पर विवेचना जारी है.
गिरफ्तार आरोपी भरतभूषण पिता कैलाश नाथ बंसल निवासी चैनपुरा दमोह, परमसुख पिता रामदीन रैकवार निवासी जबलपुर नाका दमोह, भूरा उर्फ रजनीकांत पिता रमेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम आवरी हिण्डोरिया शामिल हैं.
जप्तसुदा मशरूका : 10 देशी कट्टा, 2 छकडी रिवाल्वर, 2 पिस्टल, 1 ग्लांडर, 1 बोर मशीन एवं देशी कट्टा व पिस्टल बनाने का अधबना सामान. सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी निरी. आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि राकेश पाठक, रघुराज सिह, प्रआर राकेश अठ्या, सौरभ टंडन, सूर्यकांत पाण्डेय, महेश यादव, देवेन्द्र रैकवार, प्रमोद चौबे आरक्षक नरेन्द्र पटेरिया, रानू राय, मनोज पाण्डेय, सैनिक राकेश दुबे की उपस्थिति रही.