गुवाहाटी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। असम पुलिस ने मंगलवार सुबह राज्य के करीमगंज जिले में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिजोरम से आ रही एक गाड़ी से कुल 7.6 लाख याबा टैबलेट जब्त किए गए। पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक पद्मनाभ बरुआ ने कहा कि करीमगंज शहर से सटे पुलिस चौकी पर पुलिस अधिकारियों ने आज सुबह एक वाहन की असामान्य आवाजाही देखी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, जब पुलिस अधिकारियों ने वाहन को रोका और इसकी जांच करने का प्रयास किया तो चालक ने 20 लाख की रिश्वत की पेशकश की। चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को याबा टैबलेट के कई पैकेट मिले। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हबीज जमान के रूप में हुई है। वह करीमगंज जिले का रहने वाला है।
बरुआ ने आईएएनएस को बताया, घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची। यह असम में याबा टैबलेट की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है, जो 7.6 लाख से अधिक है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम