गुवाहाटी, 28 अगस्त (आईएएनएस)। असम के उदलगुरी जिले में सोमवार को एक जंगली हाथी हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह घटना सोमवार तड़के जिले के हाथीगढ़ इलाके में एक निजी चाय बागान में हुई, जो भारत-भूटान सीमा से ज्यादा दूर नहीं है।
उदलगुरी के प्रभागीय वन अधिकारी दिबाकोर दास ने आईएएनएस को बताया, “हाथी भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आया और जब वह कुछ खाद्य पदार्थ इकट्ठा कर रहा था, तो वह हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। दुर्भाग्य से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।
खबर मिलते ही वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह 3:45 बजे के आसपास हुई। मरने वाला हाथी वयस्क था।
वहीं, इस महीने की शुरुआत में गुवाहाटी के बाहरी इलाके में बिजली का झटका लगने से तीन हाथियों की मौत हो गई थी।
यह घटना कामरूप (ग्रामीण) जिले के अंतर्गत आने वाले रानी टी एस्टेट में हुई थी।
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “एक हथिनी और दो बच्चे एक सुपारी के पेड़ को गिराने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह एक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गए जिससे तीनों की मौत हो गई थी।
–आईएएनएस
एमकेएस/सीबीटी