मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। ‘स्त्री 2’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं ‘जिगरा’, ‘खेल खेल में’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्में छाप छोड़ने में विफल रही।
इसी बीच, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लेखक असीम अरोड़ा ने लेखन को लेकर बात की।
इस बारे में पूछे जाने पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लेखक असीम अरोड़ा ने कहा कि हमें ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्खा भाग ’ जैसी गुणवत्तापूर्ण मास फिल्मों के रास्ते पर आत्मविश्वास से चलना चाहिए और ऐसी फिल्मों का निर्माण करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हम बहुत अच्छा कर रहे थे और दर्शक, बॉक्स ऑफिस सब बढ़िया चल रहे था। हमें आने वाले साल में भी इसी तरह आगे बढ़ना चाहिए।”
असीम अरोड़ा ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की हालिया कमाई में कमी पर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा, “इस बात से सहमत हूं कि महामारी (कोविड) से पहले की बहुत सी ऐसी रचनाएं हैं, जो कारगर नहीं रहीं। क्योंकि महामारी के दौरान दर्शकों को अलग-अलग तरह की कहानियां सुनने को मिली। रीमेक भी इसी वजह से कामयाब नहीं हो रहे हैं। मेरा मानना है कि हम इस दौर से और भी मजबूती से उभरेंगे।”
लेखक ने आगे बताया कि उनके अनुसार एक ऐसी फिल्म जिस पर हमें न सिर्फ गर्व होना चाहिए बल्कि उससे सीखना भी चाहिए और वह है शाहरुख खान की ‘पठान’।
अपनी हालिया रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में बात करते हुए असीम अरोड़ा ने कहा कि फिल्म की आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता से खुश और आश्वस्त होने की बात कही। उन्होंने कहा, “एकता कपूर के साथ काम करना एक मजेदार अनुभव रहा। मुझे पक्का पता था कि उनके साथ सह-निर्माता बनने से यह सुनिश्चित होगा कि प्रोडक्ट सुरक्षित हाथों में है और मुझे निर्माण में पर्याप्त भूमिका मिलेगी।”
असीम अरोड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस मोरल ऑफ द स्टोरी के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, “मैं 2025 में एक निर्माता के रूप में और आगे बढ़ना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि एक स्क्रिप्ट दर्शकों को पसंद आए। मुझे लगता है कि यह एक सफल निर्माता का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।”
मशहूर लेखक आनंद एल राय ने हाल ही में फिल्म निर्माण के बारे में बात की थी। उनके अनुसार, फिल्म निर्माण में कोई एक तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका प्रोडक्शन बैनर कलर येलो समाज से तालमेल बैठाने वाली कहानियों पर ध्यान देता है, जो दर्शकों को भी पसंद आती हैं। यह देखना बाकी है कि 2025 में बॉलीवुड के लिए क्या है।
–आईएएनएस
एमटी/एएस