अहमदाबाद, 11 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार से पतंग उत्सव की शुरुआत हो गई। उत्सव का आयोजन साबरमती नदी के रिवर फ्रंट पर किया जा रहा है, जहां दुनिया भर के पतंगबाज अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस साल के पतंग उत्सव में 47 देशों के 143 पतंगबाज और देश के 11 राज्यों से 52 पतंगबाज भाग ले रहे हैं। पतंग उत्सव 11 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा। राज्य में अहमदाबाद के अलावा स्टैचू ऑफ यूनिटी, राजकोट, वडोदरा और सूरत सहित करीब 11 शहरों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अहमदाबाद में शनिवार को मौसम साफ नहीं था और तेज हवा चल रही थी जिससे पतंगबाजों को कुछ दिक्कतें आई। इसके बावजूद उत्सव का माहौल बेहद उत्साही रहा। पूरे आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आईं। पतंग उत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।
उत्सव के दौरान, कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
इस उत्सव की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए की थी। तब से यह आयोजन एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा बन चुका है।
इस उत्सव में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने कहा, “नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने साबरमती नदी के किनारे पतंग उत्सव की शुरुआत की थी। तब से 25 साल हो गए हैं, अहमदाबाद में पतंग उत्सव होता है। अहमदाबाद के अलावा पूरे गुजरात के अलग-अलग 11 राज्यों में भी यह उत्सव मनाया जा रहा है। पूरे विश्व से पतंगबाजी के उत्साही युवा यहां आते हैं और पतंगबाजी करते हैं। हमारी प्रदेश सरकार इस उत्सव के लिए पूरी व्यवस्था करती है। इस बार हमारी सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है। विदेश से आने वाले लोगों का आने-जाने का, रहने का प्रबंध राज्य सरकार ने किया है।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे