अहमदाबाद, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पार्सल में विस्फोट से दो लोग घायल हो गए। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला कि यह विस्फोट पारिवारिक झगड़े का नतीजा है। पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति और रिसीव करने वाला इस घटना में घायल हुए हैं।
आईपीएस नीरज कुमार बडगुजर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि साबरमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव रो हाउस में सुबह करीब 10.45 बजे पार्सल में धमाका हो गया। गौरव गढ़वी, बलदेव सुखाड़िया के घर पार्सल देने के लिए आए थे। आरोपी गौरव गढ़वी ने जब पार्सल सौंपा तो प्राप्तकर्ता ने धुआं उठते देखा। पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे सुखाड़िया के भाई किरीट को चोटें आईं हैं।
उन्होंने आगे बताया कि घटना में गौरव गढ़वी भी घायल हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और पुलिस उनकी तलाश जारी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और फॉरेंसिक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है। प्रारंभिक तौर पर यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के चलते पार्सल इस पते पर पहुंचाया गया था।
इस मामले में घायल किरीट सुखाड़िया के मुताबिक, पार्सल देने वाले व्यक्ति के अलावा दो और लोग ऑटो में बैठे थे। उन्होंने ही रिमोट दबाकर ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट की वजह से पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा और उनके भतीजे को भी चोट पहुंची है। जबकि पार्सल लाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
एफजेड/