दमोह. मध्य प्रदेश के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सर्रा सेक्टर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन हैक होने की घटना प्रकाश में आई हैं. बताया जा रहा हैं कि पहले महिला कर्मियों के व्हाट्सएप नंबरों से अनजाने में लिंक वाले मैसेज ग्रुपों में भेजे गए. ये मैसेज पीएम आवास और पीएम किसान योजनाओं से जुड़े लिंक के रूप में आ रहे थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया जाता था. जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक में आने वाले सर्रा सेक्टर की महिला बाल विकास के गु्रपों से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकताओं के मोबाइल फोन सोमवार सुबह हैक हो गए. उनके नंबरों से मैसेज दूसरे नंबरों पर जाने लगे. इन मैसजों को अन्य आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने देखा तो मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
हैक हुए व्हाट्सएप
अचानक फोन से मैसेज होने की जानकारी लगने के बाद ज़ब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जानकारी ली तो पता चला कि किसी ने उनके नंबरों को हैक करके उनके व्हाट्सएपको हैक कर लिया है. अब उनकी बिना जानकारी के व्हाट्सएप नंबर से दूसरे नंबर पर मैसेज जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोगों को दूसरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके नंबरों से मैसेज ग्रुपों में आ रहे हैं. उसके बाद कार्यकर्ताओ को पता चला कि उनके नंबर हैक हो गए हैं, जो लिंक नंबरों से जा रही थी. उसमें पीएम आवास, पीएम किसान एपीके लिखकर आ रहा था. जिन नंबरों से मैसेज आ रहे हैं उसके बाद वह अचानक डिलीट भी हो जाते थे.
रिश्ते के चाचा की हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार
नंबरों से एक ही लिंक ग्रुपों में आए
सर्रा सेक्टर की सुपरवाइजर पूजा ठाकुर ने बताया कि यह बात सही है. सर्रा सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नंबरों से एक ही लिंक ग्रुपों में आ रहे हैं. उन्होंने जब जानकारी ली तो बताया गया कि उन्होंने कोई लिंक ग्रुप में नहीं भेजा. उसके बाद देखा तो लगातार वही लिंक आ रही थी. फिर उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नंबरों को ग्रुप से तत्काल बाहर कराया और उनकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज कराई है.