अमरावती, 1 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री वी. रजनी ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक और कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में हुई मौतों के लिए चंद्रबाबू नायडू को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य गृहमंत्री ने मांग की कि तेदेपा के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू गुंटूर में पार्टी द्वारा संक्रांति उपहार वितरण के दौरान हुई भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत की जिम्मेदारी लें।
मंत्री ने गुंटूर में सरकारी सामान्य अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। इसके बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू के प्रचार में तीन और लोगों की जान चली गई। गृहमंत्री वी रजनी ने कहा कि उपहार बांटने का फर्जी अभियान चलाया गया और लोगों को वाहनों में लाया गया। उन्होंने पिछले हफ्ते कंडुकुर में भगदड़ के दौरान आठ लोगों की मौत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।
गृहमंत्री ने कहा कि कम से कम अब चंद्रबाबू नायडू को प्रचार के लिए अपनी घटिया चालें बंद कर देनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम था, पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था की थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया था। मंत्री ने आयोजकों पर कार्यक्रम की सही ढंग से व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके