नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की तरफ से यह नियुक्ति की गई है।
गोविंद मोहन वर्तमान गृह सचिव अजय भल्ला की जगह लेंगे, जो 22 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में गोविंद मोहन 22 अगस्त से कार्यभार संभालेंगे।
भारत सरकार की ओर से इस संबंध में जारी एक नोटिफिकेशन में लिखा गया, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गोविंद मोहन, आईएएस, सचिव, संस्कृति मंत्रालय को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।”
नोटिफिकेशन में आगे लिखा गया है कि वह 22 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अजय कुमार भल्ला के स्थान पर गृह मंत्रालय में गृह सचिव का पदभार संभालेंगे।”
गोविंद मोहन 1989 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह यूपी के रहने वाले हैं और 2017 से सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं।
उल्लेखनीय है कि अजय कुमार भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। नवंबर 2020 में उन्हें सेवानिवृत्त होना था, लेकिन केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में एक साल का विस्तार देकर उनके कार्यकाल को 22 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया था। उसके बाद उन्हें दूसरा और तीसरा सेवा विस्तार दिया गया जो 22 अगस्त 2024 तक है।
–आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी