नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने मशाल स्पोर्ट्स, प्रो कबड्डी आयोजकों को महिला कबड्डी लीग के आयोजन के लिए कोई भी परमिट देने से इनकार किया है।
इससे पहले 2 मार्च को, पीकेएल आयोजकों ने घोषणा की थी कि वे एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (आईकेएफ) के सहयोग से एक महिला कबड्डी लीग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
प्रो कबड्डी लीग मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा था, एक पेशेवर महिला कबड्डी लीग के लिए हमारी योजना पुरुषों की लीग में देखी गई सफलता और कबड्डी को एक आधुनिक विश्व-स्तरीय के रूप में भारत को खेल में आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है। हम महिला लीग शुरू करने के लिए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया (एकेएफआई) और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (आईकेएफ) सहित अपने विभिन्न हितधारकों के साथ काम करेंगे।
आईकेएफ के महासचिव सतशिवम मुनिसामी ने आईएएनएस से पुष्टि की है कि मशाल स्पोर्ट्स या स्टार स्पोर्ट्स को महिला कबड्डी लीग के लिए ऐसा कोई भी परमिट नहीं दिया गया है और यह बोर्ड ही तय करता है।
आईकेएफ के महासचिव सतशिवम मुनिसामी ने रविवार को आईएएनएस को विशेष रूप से बताया, मैं अपने अध्यक्ष और बोर्ड के साथ इस पर चर्चा करूंगा, तभी हम इसकी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है, हम आपको बोर्ड की बैठक के बाद इसके बारे में बता सकें।
इस बीच, पीकेएल में पुरुषों की टीम के मालिक रोनी स्क्रूवाला ने स्वीकार किया कि वह महिला कबड्डी टीम के मालिक होने के इच्छुक होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें औपचारिक संचार नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि पावर स्पोट्र्ज ने विश्व स्तर पर महिला कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए आईकेएफ के साथ गठबंधन किया है।
पॉवर स्पोट्र्ज टीवी के एडिटर-इन-चीफ कांति डी सुरेश ने पुष्टि की है कि विश्व स्तर पर महिला कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोग है। हम फेडरेशन के अधिकारियों के साथ ही इस सिलसिले में बातचीत करना चाहते हैं।
–आईएएनएस
आरजे/आरआर