सतना, देशबन्धु। आयकर विभाग की कार्रवाही गुरुवार को भी तीसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे कान्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा को सीने में दर्द उठने पर उन्हें मास्टर प्लान स्थित आवास से बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने अतुल मेहरोत्रा, हुंडी कारोबारी रामू अग्रवाल के घर और होटल, संतोष गुप्ता की फ्लोर मिल, सुनील सेनानी के विट्स कॉलेज एवं पान मसाला दुकान, रामकुमार अग्रवाल के घर, टॉल एवं प्लाई फैक्ट्री में एक साथ कार्रवाई शुरू की थी। 50 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने सभी पांच कारोबारियों के 25 ठिकानों पवर रेड किया था। गुरुवार को 12 स्थानों पर कार्रवाही पूरी कर ली गई जबकि 13 जगहों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। एक यह बात भी सामने आ रही है जिस स्तर पर इतनी बड़ी कार्रवाही शुरू की गई थी, उस स्तर की हेराफेरी सामने नहीं आएगी। फिलहाल आयकर विभाग अपनी सर्चिंग में जुटा हुआ है।