तेल अवीव, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को हमास नेताओं याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ पर नकद इनाम की घोषणा की। इन दोनों को कथित तौर पर इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायलियों ने गाजा में याह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ और हमास के अन्य कमांडरों के ठिकाने के बारे में पता देने वाले को नकद इनाम की पेशकश करते हुए पर्चे गिराए।
पत्रक में याह्या सिनवार के बारे में जानकारी के लिए 4 लाख डॉलर और उनके भाई मोहम्मद सिनवार (हमास की दक्षिणी ब्रिगेड की कमान संभालने वाला) के लिए 3 लाख डॉलर के भुगतान का वादा किया गया है।
हमास के खान यूनिस बटालियन के कमांडर राफा सलामेह के लिए 2 लाख डॉलर और हमास मिलिट्री विंग के कमांडर मोहम्मद दीफ के बारे में जानकारी के लिए 1 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पत्रक में गोपनीयता का वादा करते हुए टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप का एक टेलीफोन नंबर और संपर्क विवरण भी शामिल था। इससे पहले इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वे सिनवार को मारने की कोशिश करेंगे।
आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में सिनवार के आवास और कार्यालय पर भी छापा मारा है और कथित तौर पर कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम