अहमदाबाद, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्कों की जमकर तारीफ की, रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
205 रन का पीछा कर रही केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। गुजरात ने आखिरी ओवर का जिम्मा यश दयाल को दिया, पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया, उसके बाद रिंकू ने अंतिम पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए, रिंकू 48 रन बनाकर नाबाद रहे और कोलकाता के लिए असंभव दिख रही जीत को संभव किया। जिसकी चर्चा क्रिकेट की दुनिया में लंबे समय तक की जाएगी।
चंद्रकांत पंडित ने कहा- मैं अगर अपने 43 साल क्रिकेट करियर की बात करुं , तो इससे पहले 2 बेस्ट पारी देखी थी। इसमें एक शास्त्री की पारी शामिल है, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6 छक्के लगाए थे. और दूसरी जावेद मियांदाद की जब उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा था। इसके बाद मैं रिंकू सिंह को यह करते देख रहा हूं।
पंडित ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू को क्रीज पर लाने के लिए उमेश की भी सराहना की, इसके अलावा वेंकटेश अय्यर की 40 गेंदों में 83 रनों की पारी और कप्तान नीतीश राणा के साथ 55 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की भी तारीफ की।
आईपीएल 2023 में कोलकाता का अगला मैच 14 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम