बेंगलुरु, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एसएसजी) के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लखनऊ की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। बैंगलोर की टीम 2 में से 1 मैच जीतकर 7वें नंबर पर है।
लखनऊ की टीम दो मुकाबले जीत चुकी है, हालांकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा और यहां जीत हासिल कर राहुल की सेना अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। वहीं, आरसीबी की टीम पिछला मैच भूलकर जीत हासिल करने मैदान पर उतरी है। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद कोलकाता के खिलाफ आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतर चुकी हैं। लेकिन जीत किसे मिलेगी इसके लिए इंतजार करिए और मजेदार मैच पर नजरें जमाए रखिए।
आज के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बात करें तो-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज। सब्स्टीट्यूट्स: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, माइकल ब्रेसवेल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई। सब्स्टीट्यूट्स: आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम